मंगलवार को अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बल्लभगढ़ के प्रतापगढ़ गांव मे चौधरी पदम सिंह के घर पर तुलसी पूजन का आयोजन किया. इस दौरान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने कहा कि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं, कार्तिक में तुलसी तुलसी पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई अपने मन की बात भगवान को सीधे ना कह सके तो तुलसी के माध्यम से अपने मन की बात भगवान तक पहुँचा सकते हैं. भगवान विष्णु किसी की बात सुने या ना सुने लेकिन तुलसी की बात तो हर हाल में सुनते हैं.
वहीं इस मौके पर ट्रस्ट के महामन्त्री ह्रदेश सिंह ने कहा कि कार्तिक पूर्णीमा के दिन श्रीहरि को तुलसी चढ़ाने का फल दस हजार गौदान के बराबर है. साथ ही तुलसी के बहुत से स्वास्थ्य के लाभकारी गुण हैं. तुलसी के पत्तों को नियमित सेवन करने से दिल की बीमारी दूर हो जाती है. तुलसी के पेड़ पौधे जहां भी होते हैं उनके आस पास का वातावरण बहुत ही स्वछ व साफ हो जाता है. उन्होंने बताया है कि ट्रस्ट की ओर से 500 तुलसी के पौधे बांटे जायेंगे.
इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा , उपाध्यक्ष सौनू सागर , महामन्त्री ह्रदेश सिंह , महेश वत्स , पदम सिंह, पूनम शर्मा, रवि शर्मा, सौनु पांचाल, तीरथ राम और सुनिल ठाकुर मौजूद रहे.