दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज 63वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. साथ ही बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर बरसीं. मायावती ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस पार्टी ने किया है. हमें 1984 में अपनी पार्टी बनानी पड़ी. हमारे बाद भी कई पार्टियां बनी लेकिन उनकी सोच कांग्रेस पार्टी से कुछ अलग नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस एंड कंपनी को सबक सिखाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मेरा जन्मदिन एक ऐसे मौके पर हो रहा है जब लोकसभा का चुनाव होने जा रहा हैं और हमारी पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे बीजेपी और अन्य पार्टियों की नींद उड़ गई है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश तय करता है कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा और किसकी सरकार बनेगी.
जन्मदिन पर अपने तोहफा का जिक्र करते हुए मायावती ने बसपा और सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी पुराने गिले शिकवे भुलाकर निजी हितों को भूलकर विरोधियों के साम, दाम से बचकर एकजुट हो. यही मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बाद से बीजेपी की नींद गायब है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह एंड कंपनी परेशान है. हमको अब इनकी परेशानी को और बढ़ाना है. सपा-बसपा दोनों को मिलकर बीजेपी को साफ कर देंगे
मायावती ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान क्या क्या कहा आइये जानते है. लोकसभा चुनाव नजदीक है, अब बीजेपी ने झूठे वादे करने शुरू कर दिए है
-मुसलमानो को भी आथिर्क आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए
-बसपा अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन पर “मेरे संघर्षमय जीवन एवम बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा” पार्ट 14 का विमोचन किया
-देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस पार्टी ने किया है। हमें 1984 में अपनी पार्टी बनानी पड़ी। हमारे बाद भी कई पार्टियां बनी लेकिन उनकी सोच कांग्रेस पार्टी से कुछ अलग नहीं है। इस चुनाव में कांग्रेस एंड कंपनी को सबक सिखाएंगे
-रक्षा सौदों पर कहना है कि खरीद फरोख्त के मामले में विपक्ष को साथ मे लेकर पारदर्शी नीति बनाये जिससे बोफोर्स या राफेल जैसे मामले न उठे और देश का नाम बदनाम न हो
-बीजेपी अब देवी देवताओं की जात बता रही है, मुसलमानो की जुमे की नमाज़ पर विवाद पैदा कर रही है
-बीजेपी सरकार विरोधियो को फंसाने की कोशिश में है जिसका ताज़ा उदाहरण अखिलेश यादव है
-मायावती ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर उठाया सवाल।
-किसानों की कर्जमाफी के लिए एक राष्ट्रनीति बनाने की जरूरत
-मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ता अपनी हैसियत के अनुसार चंदा देते हैं, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करती हूं
-देश की जनता देश का पीएम तय करेगी
-गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है
-मध्य प्रदेश,राजिस्थान,छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीज़ों से बीजेपी और कांग्रेस को सबक लेना चाहिए
-तीनो प्रदेशो में कांग्रेस सरकारों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है
-किसान कर्ज माफी को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे है
-मेरा जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है
-इस साल मेरा जन्मदिन ऐसे मौके पर मनाया जा रहा है जब लोकसभा चुनाव होने वाले है
-सपा बसपा का गठबंधन हुआ है जिससे पार्टियों की नींद उड़ी हुई है
-सपा बसपा के लोगो से अपील की गिले शिकवे भूलकर गठबंधन को जिताये, ये ही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा.