अभी ओर पड़ सकती है ठंड, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे उत्तर भारत को फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही दिल्‍ली, यूपी, पंजाब के मैदानी इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी ताजा अनुमान के अनुसार जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 20 से 22 जनवरी के बीच बारिश अथवा बर्फबारी होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 जनवरी के बीच अधिकतर स्थानों पर वर्षा होने अथवा बर्फबारी होने, दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

हालांकि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में शनिवार को तापमान में कुछ सुधार देखा गया था. लेकिन अब एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने जा रही है. शिमला मौसम विभाग के डायरेक्‍टर मनमोहन सिंह के अनुसार लाहौल स्‍पीति को प्रशासनिक मुख्‍यालय केलॉन्‍ग अभी भी सबसे ठंडा स्‍थान बना हुआ है. यहां तापमान शून्‍य से 5.2 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है. किन्‍नौर कल्‍पा में तापमान माइनस 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Related posts

Leave a Comment