भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने “सम्पर्क फॉर समर्थन” अभियान के तहत भारत रत्न और गायिका लता मंगेश्कर से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के पिछले चार साल में किये गए कामों के बारे में चर्चा की. इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देशभर में “सम्पर्क फॉर समर्थन” अभियान पर निकले है. इस दौरान अमित शाह मोदी सरकार द्वारा किये गए कामों के बारे में देश के लोगो को जागरूक करना चाहते है.
अमित शाह ने लता मंगेश्कर से मुलाकात के बाद ट्विटर के जरिये तस्वीरें शेयर की है.