अमीरों के चौकीदार होते हैं, गरीब के नहीं: प्रियंका गांधी

प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज से अपने प्रचार का आगाज किया है. इसका नाम गंगा यात्रा रखा गया है. प्रियंका प्रयागराज से गंगा में बोट से यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. प्रियंका की यह बोट यात्रा तीन दिन में करीब 140 किलोमीटर की होगी. अपनी इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी को भी सीधे तौर पर जवाब देंगी. प्रियंका उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटी हुई हैं

 

प्रियंका गांधी बोट पर सवार होकर अपनी गंगा यात्रा की शुरुआत कर चुकी हैं. साथ ही वे छात्रों से ‘सांची बात’ भी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के मन की बात के जवाब में कांग्रेस ने सांची बात का आगाज किया है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि जाति-वर्ण की संकीर्णता, भेदभाव से ऊपर उठकर तीर्थ स्थान सभी को एक समान रूप से गले लगाकर विश्वधर्म, मानवता का संदेश देते हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दुमदुमा घाट पर लोगों से बातचीत की. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि अमीरों के चौकीदार होते हैं.

Related posts

Leave a Comment