अमृतसर रेल हादसा: पंजाब सरकार ने दिए मृतकों के परिवार वालों को मिले 5-5 लाख रुपये के मुआवजे के चेक

सोमवार को अमृतसर रेल हादसे में मृतकों के परिवार वालों को पंजाब सरकार की तरफ से मुआवजे का चेक दिया गया. इस हादसे में मरे 61 लोगों के परिवार वालों को पंजाब सरकार ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही पंजाब सरकार ने इस हादसे में घायल लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराने का भी एलान किया था.

आपको बता दे की पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी के मौके पर रावण दहन देख रहे सैकड़ों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटना की परेशान कर देने वाली वीडियो फुटेज दिखा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ. रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला और ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 61 लोगों के मारे गए थे .

Related posts

Leave a Comment