दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर के जरिये कहा है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली कि जनता को परेशान कर रही है I बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ‘केंद्रीय जांच एजेंसी और एंटी करप्शन ब्रांच ने अचानक ही दिल्ली जल बोर्ड की फाइलें जांच के लिए ले लीं। जिसके लिए उन्हें एक बार भी पूछा नहीं गया है…
उन्होंने ट्वीट के जरिये पीएम और एलजी से पूछा है- ‘अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो जांच करें। …लेकिन दिल्ली सरकार के महकमों को अपंग बनाकर दिल्ली की जनता को आरोपी न बनाएं।’
एक के बाद एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है- ‘मैंने सारी फाइलें पब्लिक डोमेन में डाली हैं। पीएम और एलजी बताएं कि उन्हें ये फाइलें क्यों चाहिए।
बहरहाल अब देखना यह होगा कि 2019आने तक ये आरोप प्रत्यारोप का दौर और कितना आगे जायेगा .