आज कल आये दिन फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा आम आदमी पार्टी की रैली मैं नज़र आ रहे है. कयास लगाये जा रहे है कि आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में आप पार्टी से चुनाव भी लड़ सकते है. दरअसल आज दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार रैली के दौरान शत्रुघन सिन्हा का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बगल में बैठना इस बात के संकेत देता है की आने वाले दिनों में कुछ अगल ही घटने वाला है.
आपको बता दे की यह बात किसी से छुपी नहीं है की आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में कितनी दोस्ती है…दोनों पार्टी एक दूसरे के धुर्र-विरोधी है और किसी भी मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप लगाने से बाज़ नहीं आती है और ऐसे में बीजेपी के नेता शत्रुघन सिन्हा का आप के साथ जाना आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुछ नुक्सान जरूर पंहुचा सकता है. शत्रुघन सिन्हा ने आम आदमी पार्टी की तारीफ में ट्वीट भी किया है.
सुनने में तो यह भी आया है बीजेपी के बागी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है . लेकिन अभी तक यशवंत सिन्हा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.