अवतार भड़ाना को मिला ललित नागर का साथ, ललित की लोगों से अपील-मुझे ही अवतार सिंह भड़ाना समझकर पूरा समर्थन दें..

फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को तिगांव के विधायक ललित नागर ने अपना समर्थन दे दिया है. ललित नागर ने अपने विधानसभा की चौरासी पाल की सरदारी से सलाह लेने के  बाद ही भड़ाना को समर्थन दिया है. इससे पहले भी अवतार सिंह भड़ाना ने ललित नागर से चुनाव में साथ देने का निवेदन किया था लेकिन नागर ने अपनी विधानसभा की जनता और सरदारी से बिना सलाह लिए समर्थन देने से मना कर दिया था. इसी के तहत आज ललित नागर ने अपने निवास पर तिगांव की सभी सरदारी और कांग्रेस कार्यकर्त्ता की एक बैठक बुलाई. जिसमे भड़ाना को समर्थन देने पर विचार विमर्श किया गया.

इस मौके पर ललित नागर ने कहा है कि मैं कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही हूँ और कांग्रेस को छोड़ कर नहीं जा सकता हूँ. लेकिन मेरे लिए मेरी तिगांव विधानसभा की जनता और सरदारी सब कुछ है. मुझे इन्ही लोगों ने विधायक बनाया है और मैं बिना इनकी सलाह लिए समर्थन नहीं दे सकता था. आज सभी ने एकजुट होकर भड़ाना को समर्थन देने के लिए कहा है इसलिए मेरी और मेरी तिगांव विधानसभा की जनता की तरफ से अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन दिया जा रहा है. सभी कार्यकर्त्ता पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ भड़ाना का साथ देंगे. साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील भी की है कि सभी लोग अब मुझे ही अवतार सिंह भड़ाना समझकर पूरा समर्थन दे.

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहले फरीदाबाद लोकसभा सीट से ललित नागर को उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन नागर के नसीब में टिकट की खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह पाई. और टिकट नागर से छीन कर अवतार भड़ाना की झोली में डाल दी गयी. इस बीच करीब नौ दिन तक नागर का चुनाव प्रचार पूरे शहर में जोरशोर से चलता रहा. टिकट काटे जाने के बाद से ही ललित नागर और अवतार भड़ाना के बीच आपसी मतभेद देखे जा रहे थे. दोनों के समर्थको में आपसी मनमुटाव सा पैदा हो गया था. लेकिन आज दोनों के साथ मिल जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी है. वही इस मामले में बीजेपी में कुछ चिंता की लकीरे जरूर पड़ सकती है.

Related posts

Leave a Comment