आज खेला जायेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच, दोपहर 1.20 मिनट पर होगा शुरू….

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. मैच को आप भारतीय समयानुसार दिन में दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. टी-20 मैच आप सोनी पिक्चर नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) के साथ एसपीएनआई पर देख सकते हैं. आपको बता दे कि भारत की टीम तकरीबन दो महीने की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी. जिसकी शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ हो रही है. हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि टी-20 में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं. यदि ऑस्ट्रेलिया तीनों मैच जीत लेता है तो वह दूसरी रैंकिंग पर पहुंच जाएगा. भारत की परफॉर्मेंस टी-20 में जुलाई 2017 के बाद से लगातार बेहतर हो रही है. भारतीय टीम ने नवंबर 2017 से अब तक सातों टी-20 सीरीज जीती है.

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल.

टीम ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडार्फ, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमाट, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जम्पा.

Related posts

Leave a Comment