पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. दोपहर 1 बजे ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर होगा, जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्दी जारी किया जा रहा है. पिछले साल ये रिजल्ट जून में जारी किया गया था लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
कैसे देखें रिजल्ट?
ऑप्शन नम्बर एक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर करें.
स्टेप 3: रोल नंबर भरकर सबमिट करें, अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
ऑप्शन नम्बर दो
स्टेप 1: बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम स्क्रीन परबिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (BSEB Result 2018 / Bihar Board Results 2018) का ऑप्शन पर क्लिक करें फिर (BSEB 12th Result 2018 / BSEB Inter Result 2018 / Bihar 12th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर मौजूद बिहार इंटर रिजल्ट 2018 (Bihar Inter Result 2018) को डाउनलोड कर देख लें, आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.