आज फिर घटे पेट्रोल डीज़ल के दाम, जानिए आज की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी है. शनिवार को तेल के दाम कम हुए है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. वही डीजल का दाम दिल्लीऔर कोलकाता में 19 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 20 पैसे प्रति लीटर काम हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77 रुपये प्रति लीटर से घटकर 76.91 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी घटकर 71.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देश के दूसरे शहरो की बात करें तो कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.91 रुपये, 78.85 रुपये, 82.43 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.74 रुपये, 73.60 रुपये, 75.16 रुपये और 75.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. एक महीने में पेट्रोल 5 रुपया 92 पैसा सस्ता हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में तीन रुपये 84 पैसे की कमी आई है.

Related posts

Leave a Comment