शुक्रवार को पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 14 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं. जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर 69.55 रुपये, 71.65 रुपये, 75.18 रुपये और 72.16 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
चारों महानगरों डीजल के दाम 63.62 रुपये, 65.37 रुपये, 66.57 रुपये और 67.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें 69.60 रुपये, 69.47 रुपये, फरीदाबाद 70.84 रुपये और 70.63 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. वहीं डीजल इन चारों शहरों में 63.10 रुपये, 62.96 रुपये, 63.92 रुपये और 63.71 रुपये लीटर मिल रहा है.