आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुँचेंगे, रामनगरी हुई छावनी में तब्दील

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक बार फिर माहौल गरमाया हुआ है. कल विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) धर्म संसद का आयोजन करेगी. इससे ठीक पहले आज महाराष्ट्र में सियासी वजूद रखने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर रामनगरी पहुंचेंगे. वह अपनी अयोध्‍या यात्रा के दौरान 3 बजे साधु संतों से मिलेंगे. साथ ही 6 बजे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्‍नी और बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ रहेंगे. 25 नवंबर को वह सुबह 9 बजे राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे. शिवसेना के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ट्रेनों में शिवसैनिक अयोध्‍या पहुंच चुके हैं.

शिवसेना और वीएचपी के शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. माहौल में बढ़ती गर्मी पर यूपी सरकार चौकन्नी है. कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा जबरदस्त हैं. हर सड़क, हर चौराहे पर पुलिस है, बैरिकेटिंग है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्‍टेशन पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात हैं. अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है. आज अयोध्‍या में स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहर की करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए साथ ही आसपास के जिलों से भी पुलिस बुला ली गई है.

Related posts

Leave a Comment