आज हुआ बल्लभगढ़ में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने उठाया जमकर लुफ़्त

रविवार को बल्लबगढ़ में पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान योग, एरोबिक्स जुम्बा, डांस, गीत व मीमीक्री का कार्यक्रम किये गए. करीब तीन घण्टे तक चले इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों ने जम कर मौज मस्ती की. इस मौके पर बल्लभगढ़ से बीजेपी के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने राहगीरी जैसे कार्यक्रम की शुरुआत करके एक बहुत अच्छा कदम उठाया है. इसमें लोग सुबह-सुबह अपने मानसिक तनाव को दूर करके पूरा दिन ख़ुशी से काम करते है और ऐसे कार्यकमो से आपस में सभी से मेलजोल बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा है की हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए हर किसी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. हमारा हरियाणा देश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आया है. हम सभी को स्वच्छता में अपने हरियाणा को हमेशा नंबर एक पर रखना है इसके लिए सभी को अपने चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा.

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बल्लभगढ़ के एसडीएम के सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार ने सबसे पहले रक्त देकर लोगों का उत्साह बढ़ाया. राहगीरी कार्यक्रम में योगा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. साथ ही लोक नृत्य, गायन, ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के अलावा अनेक कार्यक्रम भी किए गए..

Related posts

Leave a Comment