आज हो सकता है चुनाव की तारीखों का एलान, चुनाव आयोग ने शाम को रखी पत्रकार वार्ता

सभी सियासी दल लोकसभा चुनाव के लिए सियासी समर में उतर चुके हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. बता दें कि 2014 में भी तारीखों का एलान रविवार के दिन ही हुआ था.

इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी एलान हो सकता है. तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू पूरे देश में लागू हो जाएगी. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को लेकर सभी निगाहें चुनाव आयोग की ओर लगी हैं, देखना होगा आयोग जम्मू कश्मीर को लेकर क्या फैसला लेता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है. बता दें कि विपक्ष चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रमों के चलते जान बूझकर तारीखों के एलान में देरी का आरोप लगा रहा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी स्थिति को साफ करने के लिए चुनाव आयोग ने रविवार का दिन चुना.

चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि 2014 के मुकाबले में यदि कोई बदलाव वांछित है. इसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के समय, घंटों में आवश्यक तब्दीली यदि जरूरी है तो उसके लिए आयोग को सूचित कर सकते हैं. आयोग पिछले दो सप्ताह से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए राज्यों के कई चरणों में दौरे कर तैयारियों का जायजा ले चुका है. पूरे देश में लोकसभा चुनावों को लेकर आयोग पहले से ही पूरे जोश में है.

Related posts

Leave a Comment