आधार कार्ड नहीं होने पर भी स्‍कूल में होगा दाखिला, स्‍कूलों में ही बनेंगे बच्‍चों के आधार कार्ड: UIDAI

स्कूल में बच्चों के दाखिले की जद्दोज़हद शुरू हो चुकी है. पैरेंट्स को अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन का सामना करना पड़ रहा है. कुछ तो पेरेंट्स खुश है कि उनके बच्चों का आधार कार्ड बन गया है. जिनके बच्चों के कार्ड नहीं बन पाए है उनके पेरेंट्स मायूस है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने कहा है कि जिन बच्‍चों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्‍हें कोई भी स्‍कूल एडमिशन देने या अन्‍य सुविधाएं देने से मना नहीं कर सकता. साथ ही स्‍कूल अपने छात्र-छात्राओं के लिए आधार पंजीकरण और उसको अपडेट करवाने की सुविधा उपलब्‍ध कराएं.

इतना ही नहीं UIDAI ने बाकायदा चेतावनी दी है कि जिन बच्‍चों के पास आधार नहीं है और कोई स्‍कूल दाखिला या सुविधाएं देने से इनकार करता है. तो उस पर कानूनी कार्यवाही के जाएगी.UIDAI ने ट्विटर के जरिये जानकारी शेयर की है.

Related posts

Leave a Comment