आधार कार्ड में कुछ भी सही कराना हुआ महंगा, जानिए कितनी करनी होगी जेब ठीली

अब आपको आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने के लिए थोड़ी और जेब ठीली करनी होगी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में बदलाव से जुड़ी सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है. अब उपभोक्ताओं को प्रत्येक बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा पता, फोन नंबर इत्यादि बदलवाने के लिए 50 रुपये देने होंगे. #aadhaar

यह पहले 25 रुपये था और जीएसटी लगकर कुल 30 रुपये पड़ता था. इसके अलावा ई-केवाईसी या ए-4 साइज के पेपर पर आधार के कलर प्रिंट आउट के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपए देने होंगे. यूआईडीएआई के अनुसार इससे अधिक फीस लेना गैरकानूनी होगा. #aadharcard

Related posts

Leave a Comment