दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से नाराज अलका लांबा कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें मौका देती है तो वह जरूर कांग्रेस में शामिल होंगी. उन्होंने कहा, ”मुझे कांग्रेस में शामिल होने के लिए अभी तक प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन अगर इस तरह का कोई भी प्रस्ताव मिलता है तो यह मेरे लिए सम्मान जैसा होगा. मैंने 20 सालों तक कांग्रेस में काम किया है. कांग्रेस को फैसला लेना है.”
इससे पहले अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा था, ”5 साल पहले दिल्ली में BJP को हराने के लिये मैंने कांग्रेस का 20 साल पुराना साथ छोड़ा, BJP हारी. आज जब देश में BJP को हराने की बारी आई है तो 5 साल का साथ छोड़ना गलत कैसे? आज देख कर खुशी हो रही है कि आप और मैं दोनों कांग्रेस के हाथ मजबूत करते हुए BJP को हारता हुआ देखना चाहते हैं.”
ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से अलका लांबा आम आदमी पार्टी में अलग थलग चल रही हैं. अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ आप विधायक द्वारा दिल्ली विधानसभा में लाए गए भारत रत्न सम्मान वापसी प्रस्ताव का विरोध किया था. तब अलका लांबा ने कहा था, “केजरीवाल ने मुझसे विधायक पद से इस्तीफा देने को कह दिया है.”
हालांकि बाद में आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि अलका लांबा से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. अलका लांबा करीब 20 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद 26 दिसंबर 2014 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी. उसके बाद वे 2015 विधानसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक चुनी गईं. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 12 मई को होगा मतदान. आम आदमी पार्टी (आप)- कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर कब्जा जमाया था.