नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने टेस्ट और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया. बीसीसीआई का एक और चौंका देने वाला फैसला यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज़ में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है. धोनी की जगह टीम में ऋषभ पंत को बातौर विकेटकीपर रखा गया है जबकि दिनेश कार्तिक को पंत के कवर के तौर पर टीम जगह मिली है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर टीम का ऐलान किया है. धोनी के हालिया लड़खड़ाती फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेशव्र कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ख़लील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैः
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 21 नवंबर, दूसरा 23 नवंबर और आखिरी मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं टेस्ट मैच की बात करें तो पहला मैच 6 दिसंबर को और आखिरी 3 जनवरी को खेला जाएगा.