उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 61 लोग जहरीली शराब पीने से जान गंवा चुके हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों राज्यों में 100 से अधिक लोगों की मौत का आंकड़ा पार गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक हुई कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. कई जगह शराब की भट्ठियां पकड़ीं और लहन बरामद किया. सहारनपुर में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 35 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने के बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद सहारनपुर और कुशीनगर में भी जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें आई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं सहारनपुर में एक्साइज विभाग के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. कुशीनगर के जिला आबकारी अधिकारी योगेन्द्र नाथ रामू सिंह यादव सहित आबकारी विभाग के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं उत्तराखंड में एक्साइज विभाग के 13 और 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.