ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला सीबीआई मुखिया का पद, पद संभालते ही ममता से हुआ सामना

दिल्ली: सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने सीबीआई प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि उनका पहला ही दिन काफी चुनौतियों से भरा रहा, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस ने रोक लिया और ममता बनर्जी इस मामले को लेकर तब से धरने पर बैठी हुई हैं.

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला को जून 2016 में मध्य प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था, लेकिन पिछले हफ्ते कमलनाथ सरकार ने उन्हें इस पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग कॉरेपोरेशन का मुखिया बना दिया. मध्य प्रदेश में डीजीपी बनने के पहले शुक्ला इंटेलीजेंस ब्यूरो में संयुक्त निदेशक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.

शुक्ला ग्वालियर के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने के बाद उनकी सबसे पहली पोस्टिंग पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर रायपुर मे हुई थी. इसके बाद वह दमोह, शिवपुरी और मंदसौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रहे. वह 1992 से 1996 के बीच केंद्र की नियुक्ति पर और 2009 से 2012 के बीच आईबी में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment