एटा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बुधवार को उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मार कर काफी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये है. पुलिस की छापेमारी में 13 तमंचे, 1 पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरणों जब्त किये है. साथ ही पुलिस की इस कार्यवाही में 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक काफी दिनों से शहर में अवैध हथियार बनाने को लेकर सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर इलाके की छानबीन शुरू की. साथ ही पुलिस को मिल रही मुखबिर की सूचना के आधार पर फैक्ट्री पर छापा मारा गया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद आदि जिलों में ऐसे अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री की शिकायतें आ रही है जिन पर कार्यवाही की जा रही है.

 

Related posts

Leave a Comment