एनआरआई वोटर लोकसभा चुनाव में नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन मतदान

दिल्ली: बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग ने यह साफ कर दिया कि इस आम चुनाव में एनआरआई वोटर ऑनलाइन मतदान नहीं कर सकेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई वोटरों के ऑनलाइन मतदान करने संबंधी खबर का जवाब देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह कोई सुविधा दी गई है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘यदि ऐसा होता है तो इसके लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत होगी. ऐसा कोई संशोधन अभी नहीं हुआ है’ आगामी लोकसभा चुनाव में यदि विदेश में रहने वाले भारतीय वोट डालना चाहते हैं तो उन्हें भारत आना होगा. वे अपने ऑरिजनल पासपोर्ट के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर वोट डाल सकेंगे.

विदेश मंत्रालय के अनुमान के अनुसार दुनिया के विभिन्न देशों में करीब 3.10 करोड़ एनआरआई रह रहे हैं. इससे पहले निर्वाचन आयोग कि विशेषज्ञ समिति ने एनआरआई के लिए ई-वोटिंग से इनकार किया था लेकिन प्रॉक्सी वोटिंग को मंजूरी दी थी. हाल ही में एनआरआई को प्रॉक्सी वोटिंग अधिकार के संबंध में बिल लोकसभा से पारित हुआ था लेकिन यह बिल अभी राज्यसभा में लंबित है.

Related posts

Leave a Comment