एशिया कप में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी, पहला मैच पाकिस्तान 8 विकेट से भारत से हार चुका है..

एशिया कप में सुपर फ़ोर के अपने दूसरे मुक़ाबले में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा और टॉस 4:30 बजे किया जाएगा. भारत फिर से एक बार पाकिस्तान को हराकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेगा. वही पकिस्तान अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा लेकिन इस कप में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारत अपने तीनो मुक़ाबले आसानी से जीत चुका है. जबकि पकिस्तान को भारत से हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.

आपको बता दें कि इससे पहले मैच में भारत ने पकिस्तान 8 विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने महज 43.1 ओवर में 162 रन बनाये. जवाब में उतरी भारत की टीम धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 29 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को पा लिया था. पाकिस्तान पर भारत की यह आसान जीत थी.

दोनों देशो कि टीम पर भी एक नज़र डाल लेते है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर.

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शाह मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर.

Related posts

Leave a Comment