कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ समेत दो करीबियों पर आयकर विभाग छापे..

इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ समेत दो करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देर रात तीन बजे से राजधानी दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 6 जगहों पर हो रही है. खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग ने कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित घर पर छापा मारा है. इतना ही नहीं कमलनाथ के करीबी राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि 15 से भी ज्यादा अधिकारी छापेमारी कर रह हैं. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात है.

दरअसल आयकर विभाग दिल्ली को जानकारी मिली थी कि लोकसभा चुनाव में कलैक्शन का खेल किया जा रहा है और हवाला की राशी इधर से उधर की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. वही खबर है कि, आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी में मिले 9 करोड़ रुपए से और भी ज्यादा पैसा अभी मिल सकता है.

कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ ने ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए कैंपेन चलाया था और धनराशी जुटाई थी.

Related posts

Leave a Comment