बीते दिनों हुए पांच राज्यों चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. चुनाव के नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव में ख़ासा रोल अदा कर सकते है इसलिए इसे हर पार्टी सेमिफाइनल के तौर पर देख रही है. इसी के तहत चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगना और मिजोरम में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. इन पांचों राज्यों के नतीजे और रुझान कल यानी 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे.
आपको बता दे कि इन्ही राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान जी की जाति बतायी गयी, प्रधानमंत्री मोदी की माँ पर भी शब्दों की तीर चले, सर्जिकल स्ट्राइक को फिर से लोगों को बताया गया ताकि वह भूल न जाये, विपक्ष की ओर से राफेल के मुद्दे को भी भुनाया गया, वही राम मंदिर का मुद्द्दा भी गर्म जोशी से एक मंच से दूसरे मंच तक चलता रहा. EVM मशीन से छेड़छाड़ का जिन्न भी बंद चिराग से बाहर निकाला गया, पेट्रोल डीज़ल के घटते दाम का श्रेह लेने से भी पार्टी पीछे नहीं रही. मध्यप्रदेश में जीजा साला का मुद्दा भी गरमाया गया. मंहगाई, रोजगार भ्रष्टाचार आदि मुद्दे प्रचार में खूब उठाये गए लेकिन देखना होगा कि इन सबका जनता पर कितना असर हुआ यह तो आने वाले कल के नतीजे ही बताएँगे.