कल नागपुर में RSS दफ्तर के बाहर फहराएंगे तिरंगा: चन्द्रशेखर आजाद

दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने आरएसएस को निशाने पर ले लिया है. चन्द्रशेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कल यानी 22 फरवरी को वह नागपुर के रेशमबाग में आरएसएस के हेड ऑफिस के सामने तिरंगा झंडा फहराएंगे. एक अन्य ट्वीट में जानकारी मिली है कि 22 फरवरी को चंद्रशेयर आजाद को नागपुर में जनसभा करने की परमिशन हाईकोर्ट से मिल गई है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं. फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे. मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है.

एक अन्य ट्वीट को चन्द्रशेखर ने रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि उन्हें 22 फरवरी को नागपुर में जनसभा करने की इजाजत मिल गई है. ट्वीट में लिखा है, ”भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद की नागपुर जनसभा की परमिशन महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने दे दी है. कल 2 से 5 बजे तक रेशिमबाग नागपुर में जनसभा रहेगी. आरएसएस की छाती पर बिरसा फुले अम्बेडकर.”

पिछले कुछ वक्त से ही सीएए को मुद्दा बनाकर चन्द्रशेखर ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. इसके साथ ही चंद्रशेखर ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाने का एलान भी किया है.

Related posts

Leave a Comment