कांग्रेस ने जारी की आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 9 और उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने और 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. जिसमें केरल के दो और महाराष्ट्र के सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले अपनी पांचवी सूची में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से ओपी शर्मा का टिकट काटकर हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया. वहीं गाजियाबाद से कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर भरोसा जताया. इसके साथ-सात तेलंगाना के निजामाबाद से मधु यशकी गौड़, एन उत्तम कुमार रेड्डी को नलगोंडा तो अभिजीत मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के जंगमपुर, वहीं अधीर रंजन चौधरी को बेरहमपुर से चुनाव में उतारा.

वहीं शनिवार देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी थी. इसमें बाहर से आए नेताओं के स्थान पर पुराने पार्टी नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई थी. कैराना से पूर्व एमएलसी हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया. बिजनौर से इंदिरा भाटी को चुनाव मैदान में उतारा गया.

Related posts

Leave a Comment