कार-ऑटो-पर्सनल लोन लेना हुआ महंगा, SBI ने बढ़ायी अपनी ब्‍याज दरें..

आम जनता पर 1 अक्‍टूबर से महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीज़ल-PNG -CNG के दाम बढ़ा दिए गए है वहीं अब आपको अब कार, ऑटो के अलावा पर्सनल लोन लेना भी महंगा हो गया है. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने नई ब्‍याज दरें लागू कर दी हैं. बैंक ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लेंडिंग रेट्स की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही बैंचमार्क प्राइम लैंडिंग रेट्स और बेस रेट में भी इज़ाफ़ा किया है. आपको बता दे कि बैंक इन्‍हीं दरों के आधार पर आम लोगों को कर्ज देता है . महंगाई की मार से त्रस्त जनता पर एक और बोझ डाल दिया गया है.

Related posts

Leave a Comment