किसानों का कर्ज: हमने 10 दिन मांगे थे, हमने 2 दिनों में कर दिखाया-राहुल गांधी

दिल्ली :राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसान का क़र्ज़ माफ कर दिया गया है. तीनो राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानो के क़र्ज़ माफी की सभी प्रकिया पूरा करते हुए विभागों को क़र्ज़ माफ़ करने के आदेश जारी कर दिए है. तीनो राज्यों में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी जिस तेजी से कर्जमाफी का वादा पूरा किया गया उससे राहुल बेहद खुश हैं. राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ के बाद बुधवार को राजस्‍थान द्वारा कर्जमाफी का निर्णय लिए जाने के बाद एक ट्वीट किया. जिसमें राहुल ने ने कहा है कि “हो गया, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। हमने 10 दिन मांगे थे, हमने 2 दिनों में कर दिखाया।”

बता दें कि पांच राज्यों चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिन के अंदर सभी किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जायेगा. इसी चुनावी वादे को कांग्रेस की जीत का अहम कारण बताया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने 17 दिसंबर को 2 लाख रुपए की कर्ज माफी की फाइल को साइन किया. इसके तुरंत बाद ही छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कर्ज माफी की फाइल साइन कर दी और बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया है.

Related posts

Leave a Comment