उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का मुग़लसराय रेलवे स्टेशन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जाना जायेगा. इस मौके पर मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान की यह भूमि आज से उनके नाम से जानी जाएगी।
मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने कहा कि आज से मुग़लसराय को एक नयी पहचान मिली है. आपको बता दे कि नाम के साथ स्टेशन का रंग भी बदला दिया गया है. स्टेशन के अधिकतर हिस्से को बगवा रंग का चोला पहना दिया गया है. पिछले लम्बे अर्से से बीजेपी मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग कर रही थी. मुग़लसराय रेलवे स्टेशन को दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन कहा जाता है.
आपको बता दी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 3 एयरपोर्ट का नाम भी बदल सकती है. खबरों के मुताबिक कानपूर, आगरा, बरेली एयरपोर्ट के नाम भी बदले जा सकते है. जिसके बाद से ही पूरे देश में नाम बदलने कि सियासत शुरू हो गयी है.