कृष्णपाल गुज्जर की चुनाव प्रचार की रफ़्तार और उम्मीदवारो के मुकाबले है सबसे तेज़, कर रहे है दनादन प्रचार

फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बारह मई को होना है लेकिन इससे पहले चुनावी पारा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार कम समय में पूरे लोकसभा क्षेत्र को कवर कर लेना चाहते और अपनी पार्टियों की नीति के बारे में जनता को जागरूक करने में लगे है. वही बीजेपी के उम्मीदवार कृष्णपाल गुज्जर और सभी पार्टियों के उम्मीदवारो के मुकाबले में प्रचार काफी तेज़ गति से कर रहे है. कहा जा रहा है कि प्रचार के मद्देनज़र फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र दो से तीन बार कवर कर चुके है. आज इसी कड़ी में गुर्जर ने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-21 अग्रवाल सेवा सदन, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खौरी जमालपुर चौपाल, सिरोही, आलमपुर, टीकरी खेड़ा, कोट, धौज, पाखल, पावटा, गोठडा मोहब्बताबाद, नया गांव आदि में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

इस मौके पर गुज्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक तौर पर मजबूत हुआ. मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी. समय आने पर भारत की ताकत को भी दिखाने का काम किया है, चाहे फिर वह सर्जिकल व एयर स्ट्राईक हो या फिर अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाईट गिराने की बात हो. हर मुद्दे पर मोदी सरकार ने भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है.

साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत को कश्मीर बनाना चाहती है, उसकी सोच है कि यहां देशद्रोही गतिविधियां चलती रही, इसलिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून समाप्त करने का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा है और जनता अपने पूरे विवेक के साथ निर्णय लेगी.

भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के कुशल नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र से भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां पिछले साढे चार सालों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जो भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में सडक़ों का जाल, रेनीवेल योजना के तहत पीने का पानी, सीवरेज सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में मजबूती से काम चल रहा है.

इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन, यशवीर डागर, दीपक चौधरी, रामबीर चेयरमैन, धर्मबीर भड़ाना, दयानंद भडाना, जसवीर भडाना, पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, चौ. जिले सिंह, श्रीचंद, सुरेंद्र भडाना, जम्मू सरपंच, पप्पू ठेकेदार, जाकिर मास्टर, जसमैस सरपंच, सूरजमल सरपंच, शब्बीर सरपंच, तैयूब सरपंच, सुबोध महाशय, शरीफ सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment