कृष्णपाल गुज्जर ने किया महावतपुर से बसंतपुर जाने वाली 14 किमी लम्बी सड़क का उद्घाटन, 2019 में बनकर हो जाएगी तैयार

फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 26 करोड रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए. इस दौरान उन्होंने महावतपुर से बसंतपुर जाने वाली लगभग 14 किलोमीटर लम्बी 23 फुट चौड़ी सडक़ का शिलान्यास किया. कहा जा रहा है कि यह सडक़ 2019 में बनकर तैयार हो जाएगी. इस सड़क को बनाने में करीब 13 करोड रुपए का खर्चा आएगा. इस सडक़ के बनने से लालपुर, किडावली, ददसिया, बसंतपुर आदि गांवों को फायदा मिलेगा. इसी कड़ी में बादशाहपुर से लालपुर जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सडक़ बनेगी जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

वही दूसरी तरफ गुज्जर ने नचौली-महावतपुर के बुढ़िया नाले पर करीब तीन करोड़ की लागत से बने दो लेन पुल का लोकार्पण कर जनता को अर्पित किया. गुज्जर ने कहा है कि आसपास के गांवों के लोगों की इस पुल की बहुत पुरानी मांग थी. यह पुल गाँव नचौली से महावतपुर को जोड़ता है. इसके लोकार्पण से गाँव नचौली, महावतपुर, भसकौला, लालपुर, भूपानी, राजपुर कला और जसाना इत्यादि गांवों को लाभ होगा.

वही इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि यह दोनों ही कार्य भाजपा सरकार के विकास की नीति को और मज़बूत करते हैं. गांव के लोगों को विकास से वंचित न रखा जाए यह भाजपा सरकार का ध्येय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश और देश निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, यही भाजपा सरकार का परम ध्येय है. देश अब उस राजनैतिक नेतृत्व का साक्षी बन रहा है जहाँ वायदे ही नहीं किये जाते अपितु कार्य को पूरा भी करके दिखाया जाता है.

Related posts

Leave a Comment