फरीदाबाद: गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री पेयजल योजना के तहत 90 करोड रुपए की लागत से फरीदाबाद के एतमादपुर से बसंतपुर की सभी कालोनियों के लिए पेयजल आपूर्ति कार्यो का शिलान्यास किया. इस योजना के अंतर्गत सभी कालोनियों में 90 करोड रुपए की लागत से पीने की पाइप लाइन डाली जाएंगी जिसका काम आगामी 18 महीने में पूरा हो जाएगा. इसके तहत यमुना नदी से पानी लाकर सभी कॉलोनी और सेक्टर के लोगों को पीने का साफ़ पानी उपलब्ध कराया जायेगा. आपको बता दे कि फरीदाबाद के अधिकतर इलाकों में पीने का पानी खारा या नमकीन आता है जिसे पीने के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है. इस काम के पूरा होने के बाद लोगों को साफ़ पीने की पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा.
इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश व प्रदेश में इतने विकास कार्य हुए हैं जितने पिछले 50 सालों में भी नहीं हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली, पानी ,स्वच्छ पेयजल, नए स्कूलों का निर्माण ,पुलों का निर्माण, फरीदाबाद से गुड़गांव तक मेट्रो रेल पहुंचाने के साथ साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में भी एक चाय बेचने वाला ही प्रधानमंत्री बनेगा और मोदी की राजनीति व कूटनीति के कारण ही हमारा देश इतना मजबूत हुआ है कि अन्य देशों ने पाकिस्तान पर इतना दबाव बनाया कि पाकिस्तान ने हमारे एक पायलट अभिनंदन को 48 घंटे में देश को सौंप दिया.