पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिले की गांधी कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान गुज्जर अपने हाथो से कूड़े कचरे को उठाकर साफ़ करते हुए नज़र आये. इस मौके पर उनके साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा ने भी स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया.
इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को शुरू की थी.आज 4 वर्ष के कार्यकाल में इस अभियान में प्रत्येक भारतीय नागरिक ने अपनी सहभागिता देकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया है. इस अभियान में आम जन भागीदारी की बदौलत ही देश में 4 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि देश के 400 जिले और 20 प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं. यह परिणाम स्वच्छता अभियान में आम जन भागीदारी का है.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा लोगो से अपील के है कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए वह हर रोज एक घंटा श्रमदान अवश्य करें. श्रमदान के लिए अपने आप में आदत डालने का प्रयास करें. और अपने घर के इलावा आसपास गंदगी ना फैलाएं और स्वच्छता रखें.