रविवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव समयपुर से 8 किलोमीटर लंबी सेवा संकल्प पदयात्रा निकाली. यह यात्रा गांव समयपुर से शुरू होकर गांव करनेरा, फ़िरोज़पुर कला , सिकरोनाहोती हुई कबुलपुर गांव में समाप्त हुई. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता नयनपाल रावत, पार्षद शैलेंद्र कुमार, सुखबीर मलेरना के अलावा लोग व्यक्ति मौजूद थे.
इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है की मोदी और मनोहर की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत सबका साथ सबका विकास कर रही है. इससे हर आम आदमी को राहत मिल रही है. यह पहली सरकार है जिसमें हर वर्ग सरकार की योजनाओं से फायदा ले रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस यात्रा के जरिये जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में पहुंचाना है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन जागरूकता अभियान चलाया है और इस अभियान के माध्यम से आम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है.” जानकारी के मुताबिक यह यात्रा पूरे देश में जनवरी तक चलेगी.