शनिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को वायु प्रदूषण गतिविधियां रोकने में विफल रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीपीसीबी ने दोनों नगर निगमों को जारी नोटिस में पूछा है कि नगर निगमों के आयुक्तों के खिलाफ निष्क्रियता के लिए मामला क्यों न चलाया जाए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 रहा जो ‘‘खराब’’ की श्रेणी में आता है.
खबरों के मुताबिक बोर्ड ने एसडीएमसी को भेजे नोटिस में कहा कि नागरिकों और प्रदूषण निगरानी इकाई द्वारा तैनात टीमों की ओर से प्राप्त 866 शिकायतों में से अभी तक मात्र 200 शिकायतों का निस्तारण किया है, 334 शिकायतों की जांच की गई है और 332 पर ध्यान नहीं दिया गया है.