नई दिल्ली: सोमवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ-साथ कुशवाहा ने NDA का साथ भी छोड़ दिया. कुशवाहा ने पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी जनता को ठगने का काम कर रही है. और मेरी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को बर्बाद करने में तुले थे. कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सामाजिक न्याय के मामले में नाकाम रही. हमने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए काम किया, लेकिन सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया.
माना जा रहा है कि कुशवाहा आज विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों ने आज साढ़े तीन बजे बैठक बुलाई है. कुशवाहा आगामी चुनावों में उम्मीद मुताबिक सीट नहीं मिलने से नाराज हैं. बिहार में सियासी हैसियत रखने वाले कुशवाहा विपक्ष से हाथ मिला सकते हैं, जिसमें लालू प्रसाद की आरजेडी और कांग्रेस शामिल है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख पिछले कुछ सप्ताहों से बीजेपी और उसके अहम सहयोगी दल के नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने सीटों के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से समय माँगा था. लेकिन यह मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद से तल्खी बढ़ती गई