दिल्ली: पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग का अपना अनशन स्थगित कर दिया है. केजरीवाल ने पहले कहा था कि वे पहली मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पहली मार्च से अनिश्चित काल के लिए अनशन करने जा रहे हैं.
लेकिन मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक के बाद केजरीवाल ने अपने अनशन को स्थगित करने का फैसला किया है, केजरीवाल ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि भारत और पाकिस्तान के मध्य अभी जो स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए वे अपना अनशन स्थगित कर रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी एक राष्ट्र के तौर पर इकट्ठा खड़े हैं.
इससे पहले केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट संदेश में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने वाले एयरफोर्स के पायलटों को सलाम किया, केजरिवाल ने लिखा कि एयरफोर्स के जिन पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकि ठिकानों हमला करके हमें गर्वित किया है, उन्हें वे सलाम करते हैं.
खबरों के मुताबिक केजरीवाल के इस अनशन को केवल चुनावी स्टंट बताया जा रहा था. दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि इस बार केजरीवाल का अनशन समाप्त नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा था कि इस बार उम्मीद करते है अरविन्द केजरीवाल से कि जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा न मिल जाए तब तक बिना खाये पीये ही अनशन पर बैठे रहेंगे.