केरल पीडितों के राहत के लिए हरियाणा पुलिस ने दिए 2.5 करोड़ रूपये, सभी ने दिया एक दिवसीय वेतन का स्वैच्छिक दान

गुरुवार को हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस सन्धू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केरल पीडितों के राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का चैक दिया. इस दौरान उनके साथ राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एस एस प्रसाद, एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, आईजीपी आधुनिकीकरण एच एस दून भी मौजूद रहे. आपको बता दे की यह 2.5 करोड़ रुपये की राशि हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और सभी रैंको द्वारा अपने एक दिवसीय वेतन का स्वैच्छिक दान करके इक्कट्ठा किया गया है.

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस द्वारा किये इस काम की सहराना करते हुए कहा है कि “बाढ़ प्रभावित केरल में राहत और पुनर्वास कार्यों हेतु बड़े हृदय का परिचय देते हुए अपने एक दिन के वेतन का स्वैच्छिक दान कर योगदान देने के लिए मैं @police_haryana के Officers व Ranks का धन्यवाद करता हूँ. हमारी पुलिस हर मुसीबत में ज़रूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है. आपको सलाम.”

 

 

Related posts

Leave a Comment