कोलकाता के मांझेरहाट में फ्लाइओवर गिरा, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

कोलकाता के मांझेरहाट में फ्लाइओवर गिरा. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त फ्लाईओवर गिरा उस वक्त उससे होकर कई गाड़ियां गुजर रही थी. हादसे में कई लोगों के मारे जाने और वाहनों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये पुल करीब 40 साल पुराना है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन समेत आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच गयी हैं और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा हैं. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि पुल के नीचे रेलवे लाइन गुजरती हैं और पास में ही रेलवे स्टेशन हैं जिसके चलते पुल के पास भीड़भाड़ ज़्यादा रहती हैं. आशंका जताई जा रही हैं कि पुल के नीचे काफी लोग दबे हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक मांझेरहाट पुल हादसे के बाद ईएमयू लोकल सेवा बंद कर दी गई हैं.

video courtesy: twitter@MajorPoonia

https://www.facebook.com/vinishupadhyay/videos/2306331256047990/

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर खेद व्यक्त किया हैं.

‏‏

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा हैं कि कोलकाता पुल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. मै प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं

वही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द सही होने की कामना की हैं

Related posts

Leave a Comment