कौन है मोहम्मद मोहसिन, जिसने नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, जानिए

दिल्ली: ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने बुधवार शाम निलंबित कर दिया. 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सामान्य ऑब्ज़र्वर के तौर पर तैनात थे.

कौन हैं मोहम्मद मोहसिन
बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर सचिव हैं. साल 1969 में जन्मे मोहसिन कर्नाटक कैडर से IAS बने हैं. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से M.com की पढ़ाई की है. साल 1994 में मोहसिन ने दिल्ली आकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज की पढ़ाई शुरू की. अपने पहले प्रयास में वह सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा में पास नहीं हो पाए, लेकिन अपने अगले प्रयास में वह सफल हुए. तब भी नंबर कम होने की वजह से वह आईएएस नहीं बन सके.

विज्ञापन:

कई विभागों में रह चुके हैं अधिकारी
इसके बाद मोहसिन ने फिर तैयारी की और आखिरकार 1996 बैच से वह आईएएस अधिकारी बनने में वह सफल हुए. मोहसिन ने उर्दू स्टडीज़ के साथ अपनी पढ़ाई की थी. सोशल मीडिया पर लिखी जानकारी की मानें तो वह कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग और अन्य कई विभागों में अधिकारी पद पर रह चुके हैं. मोहसिन कर्नाटक में कई प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शुरुआत में उन्होंने एसडीएम के पद पर काम किया और उसके बाद उन्होंने जिला पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में डिप्टी कमिश्नर आदि पदों पर काम किया.

इस कारण किए गए निलंबित
बता दें चुनाव आयोग ने मोहसिन को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि अधिकारी ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तय निर्देशों का पालन नहीं किया. दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार को संबलपुर में एक चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे. उस वक्त चुनाव आयोग के एक उड़नदस्ते ने उनकी तलाशी ली.

Related posts

Leave a Comment