कड़ाके की ठंड के साथ मौसम विभाग ने दी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी..

दिल्ली: ठंड ने एक बार फिर मंगलवार और बुधवार को लोगों की परेशानी बढ़ाई. बृहस्पतिवार से फिर तापमान बढ़ने के आसार हैं. बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. साथ ही शाम में छाए बादल और ठंडी हवाओं से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार पांच दिन तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी आएगी. लेकिन 6-7 फरवरी से एक बार फिर से बारिश की संभावना बन रही है. जिससे शहर का तापमान घटेगा. साथ ही पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी के कारण कई बार शहर में चल रही सर्द हवाओं से भी लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पहाड़ों से आ रही हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. इसी कारण जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी पारा 5 डिग्री के आसपास चल रहा है. बुधवार को एक बार फिर दिल्ली ठिठुरी और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों में दूसरी बार है जब न्यूनतम तापमान इतना रहा है. इससे पहले रविवार को भी पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया था. बीते सात सालों में 30 जनवरी को इतना कम तापमान नहीं रहा.

कडके की ठंड के बीच बृहस्पतिवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ दस्तक देने के मूड में है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के कुछेक पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक केसाथ तेज आंधी अंधड़ और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पहाड़ों पर चल रहे लगातार मौसमी उठापटक का असर प्रदेश के मौसम पर भी दिख सकता है.

उधर उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि के साथ ही बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 20.6 और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 12.4 और न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

Related posts

Leave a Comment