गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने फर्जी वेबसाइट/कंपनी के नाम पर लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को ग़िरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने “रिप्पल फ्यूचर कोइन” नाम की फ़र्ज़ी कंपनी खोली हुई थी. जिसके माध्यम से यह लोगों को अपने जाल में फसाकर उनका पैसा कंपनी में लगवा देते थे. साथ ही चिटफंड के ज़रिये पैसे को 250 दिनों में तीन से चार गुना देने का वादा करते थे.
#GhaziabadPolice ~ थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा फर्जी वेबसाइट/कंपनी बनाकर #cryptocurrency के नाम पर लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा,02 अभियुक्त गिरफ्तार। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए SPCITY @akashtomarips की वीडियो बाईट।@Uppolice @dgpup @SspGhaziabad pic.twitter.com/ezeghdRcZF
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 1, 2018
पुलिस को काफी दिनों से पैसे की धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर कार्यवाही करते हुई पुलिस ने दो लोगों को ग़िरफ़्तार कर लिया. इस कंपनी पर देश के कई हिस्सों में लोगों को जाल में फसाकर उनका पैसा हड़पने के मामले दर्ज़ है.