नोएडा : महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण नंबरों के लिए किसी मंत्री या विधायक की सिफारिश नहीं लगानी पडे़गी. जो जितनी जेब ढीली करेगा, उसी को मनचाहा नंबर मिलेगा. हालांकि नंबरों की कीमत उतनी ही है लेकिन बोली से नंबर की कीमत में बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार सुबह 10 बजे से परिवहन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद ही कोई नंबर की नीलामी में भाग ले सकता है. विभाग ने 346 नंबरों को शामिल किया है.
परिवहन विभाग ने 9999 में से 346 नंबरों को अति आकर्षक और महत्वपूर्ण नंबरों की श्रेणी में रखा था. अभी तक इन नंबरों के लिए वाहन स्वामी 3 से 15 हजार रुपये तक ऑनलाइन जमा कर अलॉट करा लेते थे.
इस व्यवस्था के तहत पहले बुक कराने वाले को ही नंबर मिलता था. लेकिन शुक्रवार को नई सीरीज यूपी-16 सीडी शुरू हो रही है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कर अपना आईडी जनरेट करना होगा. नंबर खरीदने वाले की ई-मेल पर वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए कोड भी आएगा. यह प्रक्रिया 4 दिनों तक चलेगी. पांचवें दिन नंबरों की बोली लगानी होगी. जो सबसे अधिक बोली लगाएगा नंबर उसी का हो जाएगा.
कीमत के अनुसार जमा करनी होगी एक तिहाई राशि
परिवहन विभाग में 0001 नंबर को 15 हजार रुपये में बुक कराया जाता था. नंबर को खरीदने के लिए एक तिहाई राशि 5000 हजार रुपये जमा करने के बाद ही नीलामी में शामिल हो सकते हैं. बोली 500 के गुणांक में ही बढ़ा सकेंगे. अगर किसी ने नंबर की बोली 16 हजार रुपये लगाई है तो दूसरा व्यक्ति 16500 रुपये की बोली लगा सकेगा. 4 दिन तक रजिस्ट्रेशन और पांचवें दिन से नीलामी और सातवें दिन शाम 6 बजे तक अधिक बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट करना शुरू कर दिया जाएगा.
346 आकर्षक नंबरों से मिलेगा करोड़ों का राजस्व
नोएडा में वीवीआईपी नंबरों की संख्या 40 है और इनकी कीमत 15 हजार रुपये प्रति नंबर है. जबकि दूसरी श्रेणी में नंबरों की संख्या 92 है और इन्हें 7,500 रुपये देकर बुक किया जा सकता था. तीसरी श्रेणी में 104 नंबर थे और इन्हें 6,000 रुपये देकर लिया जाता था. 110 नंबर को मात्र 3 हजार रुपये देकर लिया जाता था. नई सीरीज से 346 नंबरों को बोली द्वारा ही खरीदा जा सकेगा. अभी तक इन नंबरों से केवल 22 लाख 44 हजार रुपये प्राप्त होते थे लेकिन इस बार करोड़ों में नंबर बेचे जा सकेंगे.
तीन लोगों को लगानी पडे़गी ऑनलाइन बोली
नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में यदि किसी नंबर पर दो ही लोग बोली लगाते हैं तो वह नंबर किसी को भी अलॉट नहीं किया जाएगा. इसके लिए कम से कम 3 बोली लगाने वाले होने चाहिए. इसके बाद फिर से इस नंबर की नीलामी होगी. दूसरी बार में बोली एक व्यक्ति लगाए या दो, जो सबसे ज्यादा दाम लगाएगा उसी को नंबर अलॉट कर दिया जाएगा.