गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का लंबी बिमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. वह अंग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. आपको बता दें कि 63 साल के पर्रिकर अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और यहां पास में डोना पौला में स्थित अपने निजी आवास में रह रहे थे. पूर्व रक्षा मंत्री की सेहत पिछले दो दिन में काफी खराब चल रही थी.

राष्ट्रपति ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुःख जताया है.

वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी दुःख व्यक्त किया है

बता दें कि मनोहर पर्रिकर खुद से चलने में भी असर्मथ हैं और उनकी नाक में ट्यूब लगी हुई थी. इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद अभी तक मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हुए थे. इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चला.

गोवा के मपूसा में जन्मे पर्रिकर 2012 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे और तब से उनके सुशासन और सादगी की चर्चा रही 2012 में विपक्ष में रहते हुए पर्रिकर ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए खनन घोटालों को उजागर किया था और नतीजे में गोवा ने उन्हें स्पष्ट बहुमत दिया. गोवा में बीजेपी की जड़ें जमाने वाले पर्रिकर पहली बार 1994 में विधायक बने थे. तब पार्टी की सिर्फ चार सीटें हुआ करती थीं. लेकिन छह साल के भीतर ही गोवा में बीजेपी को पहली बार पर्रिकर ने सत्ता दिला दी और वो मुख्यमंत्री बन गए.

 

Related posts

Leave a Comment