गोवा में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा पेश..

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य समस्या की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने को लेकर जद्दोजहद शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सोमवार को कांग्रेस के विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. कांग्रेस पार्टी अपने 14 विधायकों के साथ राज भवन में सरकार बनाने के लिए एक पत्र सौंपा. लेकिन गवर्नर मृदुला सिन्‍हा से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. कांग्रेस पार्टी के विधायक उनके दफ्तर में अपना लेटर छोड़ आए हैं. कांग्रेस ने दावा किया है कि कल राज्यपाल ने उन्हें मिलने का समय दिया है. आपको बता दें कि पिछले चुनाव में 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 16 विधायक के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी के 14 विधायक हैं जबकि जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं. बीजेपी को तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.

दरअसल, मनोहर पर्रिकर के बीमार होने और गोवा में उनकी गैर मौजूदगी के कारण सरकार की सहयोगी पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी से सीएम बदलने की मांग की है. लेकिन दिल्ली से गए बीजेपी नेता रामलाल ने सीएम बदलने से इनकार कर दिया है. बीजेपी की एक केंद्रीय टीम ने बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में वैकल्पिक नेतृत्व के कयास के बीच सोमवार को गोवा के पूर्व विधायकों से मुलाकात की. जिसमे इस मुद्दे पर विराम लगाते हुए साफ़ इंकार कर दिया.

Related posts

Leave a Comment