गोवा में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा पेश, राज्यपाल को लिखा पत्र

गोवा: कांग्रेस ने शनिवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा कि, ‘भाजपा विधायक फ्रांसिस डि सूजा की दुखद मौत के बाद राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है. इसलिए सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए. साथ ही कांग्रेस ने राज्यपाल से भाजपा के नेतृत्व वाली मनोहर परिकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है.

कांग्रेस ने इस पत्र में केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर गोवा में राष्ट्रपति शासन के लगाने का प्रयास किया गया तो वह अवैध होगा और इसको चुनौती दी जाएगी. गौरतलब है कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यदा सीटें हासिल की थी. पार्टी को 40 सीटों वाली विधानसभा में 17 सीटें मिली थीं और भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद भाजपा ने कुछ निर्दलीय और कांग्रेसी विधायकों के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी.

Related posts

Leave a Comment