गोवा में कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुए मुख्यमंत्री पद की लड़ाई, चले जा रहे है सियासत की शतरंज के एक-एक मोहरे…

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी ने राज्य में नए सीएम की तलाश तेज कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी रविवार देर रात पणजी में 6 घंटे से ज्यादा विधायकों संग बैठक की है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम पर चर्चा हुई लेकिन इस पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच, कांग्रेस ने भी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. दो विधायकों सीएम पर्रिकर और फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा दो विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा संख्या बल 36 ही रह गया है.

फिलहाल राज्य में बहुमत का आंकड़ा 19 सीटों का है. सत्तारूढ़ बीजेपी (12) के पास महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (3) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (3) और 3 निर्दलीय समेत 21 विधायकों का समर्थन है. हालांकि पर्रिकर की अगुआई में बीजेपी के साथ एकजुट रहे सहयोगी दलों में नए सीएम को लेकर मतभेद उभर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर बैठक में एकराय नहीं बन पाई. इस सियासी हलचल के बीच कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. उसने राज्यपाल को चिट्ठी लिख सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. कांग्रेस और बीजेपी सत्ता पर काबिज़ होने के लिए हर चाल चलने के लिए तैयार बैठी है . सियासत की शतरंज के मोहरे दोनों तरफ से ध्यान से चले जा रहे है. यह कुर्सी का खेल बड़ा निराला है..

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा है. मनोहर पर्रिकर के अलावा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन और पिछले साल कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर व दयानंद सोपटे के इस्तीफे से चार सीटें खाली हैं. इस तरह विधासभा में मौजूदा समय में कुल 36 विधायक है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 19 का है. पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के पास 12 का संख्याबल है.

सीएम को लेकर दो नामों पर चर्चा
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सीएम के लिए दो नाम सुझाए गए थे. वे दो नाम प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे हैं. उधर, महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धावलिकर भी मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं. प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं. विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे. वह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं

Related posts

Leave a Comment